#Pakistan #ImranKhan #NoConfidenceMotion
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की मुसीबतें कोई हालिया घटनाक्रमों की वजह से नहीं बढ़ी हैं। वह इस स्थिति में कैसे पहुंचे यह जानने के लिए हमें करीब डेढ़ साल पीछे जाना होगा। तारीख थी 20 सितंबर 2020 यानी वह वक्त जब पूरी दुनिया कोरोनावायरस से बुरी तरह प्रभावित थी। तब इमरान सरकार पर भी देश में बदइंतजामी और लॉकडाउन न लगाने के आरोप लग रहे थे। यही वह समय था, जब विपक्षी दल पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के नेता बिलावल भुट्टो जरदारी ने इमरान सरकार को हटाने के लिए पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के साथ संयुक्त विपक्ष के तौर पर पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) के गठन का एलान किया।